How to improve CIBIL Score – Hindi

What is CIBIL Score

How to improve CIBIL Score in HindiCIBIL (Credit Information Bureau (India) Limited) – यह एक क्रेडिट ब्यूरो कंपनी है। जो व्यक्ति बैंक या NBFC से लोन या क्रेडिट कार्ड लेते है उनके सभी लोन/उधार सम्बंधित गतिविधियों को रिकॉर्ड करने का काम करता है। इस कंपनी द्वारा प्रदान किये जाने वाले Credit Score  को CIBIL Score कहाँ जाता है। आइये देखते है की आखिर यह CIBIL Score होता क्या है और अपने हम कैसे Improve कर सकते है?

CIBIL Score –

आपका CIBIL Score, आपके लोन लेने की योग्यता को संख्यात्मक रूप में दर्शाता है। आज के इस आधुनिक डिजिटल युग में इसका महत्व और भी बढ़ता जा रहा है। अधिकांश उधारदाता (Banks & NBFC) आपको लोन देने से पहले आपका सिबिल स्कोर की जांच करते हैं। सिबिल स्कोर आम तौर तीन आंकड़ों वाली संख्या होती है, जो 300 से 900 के बीच का एक संख्या होता है। CIBIL Score का कैलकुलेशन आपके क्रेडिट कार्ड के इतिहास और लोन के इस्तेमाल के आधार पर किया जाता है। CIBIL स्कोर, उधारदाताओं को उन जोखिमों को समझने में मदद करता है जो लोन देने पर हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : क्रेडिट स्कोर क्या है?

Experian credit bureau – Free credit report

Experian credit bureau – Free credit report

Finance




Experian Credit Card Match

Experian Credit Card Match

Franchise

What is Credit Score - Hindi

What is Credit Score for Loan? – Hindi

Banking And Finance

How to improve CIBIL Score in Hindi

जैसे की आपको पता हो चूका होगा की आपका लोन सिबिल स्कोर पर निर्भर होता है, आपको अपना सिबिल स्कोर अधिक से अधिक मेन्टेन करके रखना होगा। सिबिल/क्रेडिट स्कोर में कम नंबर्स मतलब आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब/बुरा है और अधिक नंबर्स का मतलब आपका सिबिल स्कोर अच्छा है। यदि आपको क्रेडिट रिपोर्ट में कम नंबर्स है, तो आप उसमे सुधार कर सकते है। सिबिल स्कोर इम्प्रूव/सुधार करने के लिए निम्नलिखित कुछ टिप्स है, उनका पालन करे और अपना सिबिल स्कोर बढ़ाए।

Factors that affects your CIBIL Score-

आपका CIBIL Score आपके Payment History, Credit Card Utilization, Age of Credit Lines, Total Accounts, Credit Inquiries, Negative Account Status आदि कारकों पर निर्भर होता है। यही करक होते है, जो आपके क्रेडिट/सिबिल स्कोर को घटा/बढ़ा सकते है। क्रेडिट स्कोर CIBIL जैसे Credit Bureau द्वारा जारी किया जाता है, और आपकी वास्तविक लोन की स्थिति क्रेडिट स्कोर में अपडेट होने में 3 से 6 महीने का समय लग सकता है।

इसे भी पढ़े : Documents required for buying phone on EMI


सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए? जानने के लिए फोटो पर क्लिक करें

Credit Card Utilization –

यदि आप क्रेडिट कार्ड या Zestmoney और Snapmint जैसे लेंडिंग कंपनियों उपयोग करते है, तो आपको जो क्रेडिट अमाउंट डिक्लेअर किया जाता है उसका 100% इस्तेमाल ना करे।

Payment History –

पेमेंट हिस्ट्री दर्शाता है कि आपने अपने मौजूदा लोन का भुगतान कैसे किया है। हमेशा समय पर क़िस्त की भुगतान करें।

Credit Card Utilization –

यदि आप क्रेडिट कार्ड या Zestmoney और Snapmint जैसे लेंडिंग कंपनियों उपयोग करते है, तो आपको जो क्रेडिट अमाउंट डिक्लेअर किया जाता है उसका 100% इस्तेमाल ना करे। कम से कम उपलब्ध क्रेडिट राशि का उपयोग करे।

Guarantor –

यदि आप किसी प्रकार के लोन का गारंटर है तो इसका प्रभाव भी आपके क्रेडिट स्कोर पर होगा। अगर लोन धारक समय पर बकाया भुगतान नहीं करते है, तो इसका नकारत्मक प्रभाव आपके क्रेडिट स्कोर पर होगा।

Mix Loans –

Secured और Unsecured Loans अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए बेहतर है।

Monitor Credit Score Regularly –

अपना क्रेडिट स्कोर पर हमेशा निगरानी रखे और समय समय पर रिपोर्ट करे।

Credit Inquiries –

यदि आप बार-बार क्रेडिट के लिए आवेदन करते हैं, तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। भविष्य में क्रेडिट अस्वीकार के मामले बढ़ सकते हैं, नए क्रेडिट लिए सावधानीपूर्वक आवेदन करें।

इसे भी पढ़े : क्या आपका Credit Score जीरो है?

Get Credit Score Report for Free

आप अपना सिबिल/क्रेडिट स्कोर की रिपोर्ट चेक कर सकते। CreditMantri, PaisaBazar, BankBazar, CIBIL, BajajFinServ आदि वेबसाइट का उपयोग करके आप बिना किसी मूल्य के क्रेडिट स्कोर की विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है, जिसमें आपके लोन की हिस्ट्री और क्रेडिट कार्ड उपयोग का संक्षिप्त विवरण होता है।

cibil.com भी मुफ्त में CIBIL स्कोर प्रदान करता है, जो CIBIL का आधिकारिक वेबसाइट है, हालाँकि आप इस वेबसाइट के मदद से प्रतिवर्ष एक बार ही अपना CIBIL स्कोर की रिपोर्ट देख सकते है।

यह भी पढ़े : कैसे Kotak Mahindra Bank का Zero Balance Account ओपन करे?

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.