ऐसा करने से आपका रिटेलर आईडी ब्लॉक हो सकता है और भविष्य में दुबारा कोई भी कंपनी की आईडी नहीं मिलेगा - Digiforum Space

Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger Viber
ऐसा करने से आपका रिटेलर आईडी ब्लॉक हो सकता है और भविष्य में दुबारा कोई भी कंपनी की आईडी नहीं मिलेगा।
रिटेलर आईडी ब्लॉक : AePS या mATM Service के माध्यम से नगद निकासी करने पर प्रत्येक ट्रांसक्शन पर कमीशन प्रदान किया जाता है। कुछ लोग/रिटेलर्स ऐसे भी है, जो ज्यादा कमीशन प्राप्त करने के लिए एक ट्रांसक्शन की जगह 2 या 3 ट्रांसक्शन करते है, और इस तरह से नगद निकासी NPCI के नियमों का उल्लंघन है। NPCI सेंट्रलाइज्ड आर्गेनाइजेशन है, जो भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम्स के लिए निर्णायक कायदे बनाता है। इस तरह से लेनदेन करते हुए पाए जाने पर आपकी रिटेलर आईडी ब्लॉक हो सकती है।
इसे भी पढ़े : ऐसा न करें, अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है
उदहारण :
मान लीजिये, एक ग्राहक अपने बैंक खाते से Rs.10000 रूपये विथड्रावल करना चाहता है। यदि बैंक से एक ट्रांसक्शन में Rs.10000 विथड्रावल करने की अनुमति है तो यह अमाउंट एक ही ट्रांसक्शन में विथड्रावल हो जायेगा। हालाँकि, रिटेलर एक बार में Rs. 10000 रूपये विथड्रावल करने के बजाय अलग – अलग (Rs.5000 + Rs. 5000 या Rs. 3000 + Rs. 3000 + Rs. 4000 या Rs. 2500 + Rs. 2500 + Rs. 2500 +Rs. 2500) ट्रांसक्शन्स में नगद निकासी करता है। इस प्रकार से ट्रांसक्शन करने पर ग्राहक का मंथली लिमिट ख़त्म हो जाता है और उसी महीने में अधिक नगद निकासी नहीं कर पाता है। कुछ बैंक्स लिमिट ख़त्म होने पर ग्राहक से चार्ज वसूलते है।
ये भी पढ़े : What is Distributor ID in AePS Business
इसलिए NPCI ने गाइडलाइन जारी करके बैंकों को निर्देश दिया है की उक्त बैंको के BC एजेंट या BC सब-एजेंट, इस तरह से लेनदेन नहीं करेंगे। यदि करते है तो आईडी को बैंक द्वारा ब्लॉक कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़े : कौन बेचता है फ्री में आईडी?

इसे भी पढ़े :
TagsAEPS AePS BasicsCopy URL URL Copied
Send an email 01/09/20230 293 1 minute read
Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberShare
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print