ऐसा न करें, अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है - Digiforum Space

Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger Viber
ऐसा न करें, अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है।
ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स की संख्या दिनबदिन बढ़ते जा रहा है साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड की केसेस भी ज्यादा देखने को मिल रहे है। ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए समय समय पर बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को सूचित किया जाता है की आपके क्रेडिट/डेबिट कार्ड के डिटेल्स किसी से शेयर ना करें।
हमने निम्नलिखित एक सूचि बनाया है, इन बातों का पालन करके आप स्वयं को धोखेबाजो से बचा सकते है।
- अपने Credit Card या Debit Card के डिटेल्स (16 अंकों का कार्ड नंबर, 4 अंकों का पिन कोड/पासवर्ड और 3 अंकों का CVV नंबर) किसी के साथ शेयर ना करें।
- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का पिन कोड कार्ड पर ना लिखे या कार्ड के साथ ना रखे।
- बैंक का यूजर आईडी या पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें।
- Credit Card या Debit card खो जाने पर उक्त बैंक को सूचित करें और कार्ड को डीएक्टिवेट (लेनदेन बंद) करने के लिए अनुरोध करें।
- यदि आपका SIM कार्ड या मोबाइल फ़ोन खो जाने पर अपने ऑपरेटर से SIM Card डीएक्टिवेट करने के लिए सूचित करें, ताकि UPI सर्विस का कोई इस्तेमाल ना कर पाएं।
Copy URL URL Copied
Send an email 19/08/20210 432 1 minute read
Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberShare
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print