Pradhanmantri Jan Dhan Yojna - PMJDY - Digiforum Space

Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberAll About Pradhanmantri Jan Dhan Yojna
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 15 अगस्त 2014 को की गयी थी और इस योजना को 28 अगस्त 2014 को शुरू किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना है, जो बैंकिंग सेवाओं से वंचित है।
इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब लोग अपने क्षेत्र के किसी भी बैंक में जीरो बैलेंस (Zero Balance) आधारित खाता खोल सकते है। हालाँकि, यदि खाताधारक चेक बुक प्राप्त करना चाहता है, तो उसे न्यूनतम बैलेंस मानदंड पूरा करना होगा। जिन खातों के साथ आधार कार्ड लिंक किया हुआ होगा उन्हें 6 महीने बाद 5000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा और रुपे डेबिट कार्ड और रुपे किसान कार्ड में अंतर्निहित 1 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर के साथ सुविधा प्रदान की जाएगी।
Features of PMJDY | प्रधानमंत्री जन धन योजना की विशेषताएं
PMJDY योजना के अंतर्गत अब तक 1.20 करोड से भी अधिक बचत खाते बैंको में खुल चुके हैं। जिसमें 1,31,639 करोड़ रुपए जमा किये गए है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा ₹500 प्रति माह महिलाओं के जन धन खातों में भेजे गए थे। लगभग 20 करोड से ज्यादा महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभ मिला था। सरकार द्वारा जनधन योजना के अंतर्गत खुले खातों का इस्तेमाल किसी भी सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए किया जाता है। जन धन योजना की कुछ खास विशेषताएं इस प्रकार हैं।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत लाभार्थी का सेविंग अकाउंट खोला जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत खोले गए खाते में कोई भी मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खुले हुए खातों पर बैंक द्वारा ब्याज भी प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को डेबिट कार्ड दिया जाता है।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत ₹200000 का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी प्रदान किया जाय है। पर आप इस सुविधा का लाभ तभी उठा सकते हैं जब आपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया हो।
- इस योजना के अंतर्गत ₹30000 का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी प्रदान किया जाता है।
- प्रधानमंत्री जनधन खाते पर ₹10000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलती है लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है।
- इस खाते का इस्तेमाल सरकार द्वारा किसी भी स्कीम के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर करने के लिए भी किया जाता है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021 का उद्देश्य
जैसे की आप लोग जानते है की बहुत से लोग ऐसे है जो अपना बैंक अकाउंट नहीं खुलवा पाते है और बैंक द्वारा दी जा रही बैंकिंग सुविधा से अवगत नहीं है ।केंद्र सरकार की गरीब परिवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल है इस प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021 के तहत देश के आर्थिक रूप से गरीब लोग ,पिछड़े वर्ग के लोगो को जीरो बैलेंस पर बैंक में खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराना और आधारित ऋण प्राप्त करने की सुविधा ,अंतरण सुविधा ,बीमा तथा पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराना | Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2021 के ज़रिये बैंकिंग/बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुँचाना है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के कारक
पीएमजेडीवाई योजना में 6 स्तंभ शामिल हैं जो निम्नानुसार हैं ।
- बैंकिंग सुविधाओं के लिए सुलभ – इसके साथ, वे प्रत्येक जिले को एसएसए में रखने का प्रयास कर रहे हैं जिसका अर्थ है उप सेवा क्षेत्र जिसके तहत कम से कम एक से दो हजार घरों को 5 किमी की सीमा के भीतर कवर किया जाएगा।
- बुनियादी बैंकिंग सुविधा – उन्होंने प्रत्येक अनबिके घर में कम से कम एक बैंक खाते का लक्ष्य रखा, ताकि यह हर घर में बैंकिंग आदतों की संस्कृति को बढ़ा सके और उन्हें बैंक खाते में अपनी मेहनत की कमाई को बचाने के लिए मना सके।
- वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम – उन्हें वित्तीय साक्षरता के बारे में शिक्षित करने के लिए, ताकि वे एटीएम कार्ड का संचालन कर सकें और इसके लाभ जान सकें।
- माइक्रो क्रेडिट – जब आप खाता खोल लेते हैं और अगले छह महीनों के लिए इसे संतोषजनक रूप से संचालित करते हैं, तो आप 5000 रुपये की क्रेडिट सुविधा के लिए पात्र हैं और इसके लिए बैंक आपसे किसी भी प्रकार की सुरक्षा, उद्देश्य या क्रेडिट के उपयोग के लिए नहीं पूछेगा।
- सूक्ष्म बीमा सुविधा – इसके साथ सभी बीएसबीडी (मूल बचत बैंक जमा) खाता धारक सूक्ष्म बीमा के लिए पात्र हैं और इसके लिए दो बीमा योजनाएं हैं ।
- प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (PMJBY) – इसके तहत लाभार्थी को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर मिलेगा और इसके लिए उन्हें केवल 330 रुपये के प्रीमियम का प्रति वर्ष का भुगतान करना होगा
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) – यह बीमा योजना आपको 2 लाख रुपये का आकस्मिक कवर देगी और इसके लिए आपको केवल 12 रुपये के प्रीमियम का प्रति वर्ष का भुगतान करना होगा।
- RuPay डेबिट कार्ड – एक बार जब आप खाता खोलेंगे तो आपको रुपे कार्ड (एटीएम कार्ड) मिलेगा, जिसमें केवल 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा शामिल है।
Benefits of PMJDY | प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ
- देश क कोई भी नागरिक इस योजना के तहत बैंको में अपना खाता खुलवा सकते है और 10 साल तक के छोटे बच्चे का भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते है ।
- इस पीएम जन धन योजना 2021 के तहत खाता खुलवाने पर 1 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा भी कवर किया जायेगा ।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा।
- PMJDY 2021 के अंतर्गत इच्छुक लाभार्थी किसी भी बैंक में जन धन खाता खोलने पर खातेदारों को बिना किसी कागज़ पत्रिका के 10 ,000 रूपये तक का लोन ले सकते है ।
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में सीधे लाभ मिलेगा।
- प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में Rs।5000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी ।
- प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) वित्तीय सेवाओं के लिए बैंकिंग, बचत / जमा खातों, प्रेषण, क्रेडिट, बीमा, पेंशन को किफायती तरीके से उपयोग सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन है।
- खाता किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय संवाददाता (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है।
- पीएमजेडीवाई के तहत खोले गए खातों को जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है।
- हालाँकि, यदि खाताधारक चेक बुक प्राप्त करना चाहता है, तो उसे न्यूनतम बैलेंस मानदंड पूरा करना होगा।
- अब तक 38.22 करोड़ लाभार्थियों ने बैंको में धनराषि जमा की है और लाभार्थियों के बैंक खाता में अब तक 117,015.50 करोड़ रूपये जमा है |
Jan Dhan Scheme PM 2021 के दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड / पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पते का सबूत
Copy URL URL Copied
Send an email 29/01/20201 307 5 minutes read
Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberShare
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print