Should we take extra money on Aadhar withdrawal - Digiforum Space

Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger Viber
Should we take extra money on Aadhar withdrawal?
क्या हमें आधार निकासी पर अतिरिक्त पैसा लेना चाहिए?
नहीं, आधार से पैसे विथड्रॉ करने पर ग्राहक से अतिरिक्त पैसा नहीं लेना चाहिए। क्योंकि हर कंपनी आधार विथड्रावल पर कमीशन प्रदान करता है। फिर भी कुछ रिटेलर्स ग्राहकों से पैसे वसूलते है, जो की गैरकानूनी है।
कुछ ऐसे AEPS कंपनिया है जो अपने रिटेलर्स को बार बार सूचित किया जाता है की ग्राहकों से अतिरिक्त पैसा ना लेवें।
और कुछ कम विस्तार वाले कम्पनिया है, जो अपने ग्राहकों को यहबात कभी नहीं बताते।
यदि आप डिस्ट्रीब्यूटर या सुपर डिस्ट्रीब्यूटर है, तो अपने रिटेलरों को बताये की आधार से पैसे विथड्रॉ करने पर ग्राहक से अतिरिक्त पैसा लेना गैरकानूनी है।
अतिरिक्त पैसा लेने का कारण –
ज्यादातर AEPS सर्विस का उपयोग गांव-देहात में किया जाता है। गांव-देहात के लोग ज्यादातर अपने बैंक शाखा में जा नहीं पाते इस वजह से उन्हें नजदीकी CSP पर जाना पड़ता है।
CSP ऑपरेटरो को ATM या बैंक शाखा में जाके पैसा विथड्रावल करना पड़ता है, यदि बैंक में जा पाए तो पूरा अमाउंट एकसाथ निकाल सकते है और थोड़ा बहुत बैंकिंग चार्जेस की बचत होती है।
निम्नलिखित कुछ बाते है, जिनके वजह से रिटेलर मजबूरन अपने ग्राहकों से अतिरिक्त पैसा लेते है।
- यदि ATM से पैसा निकालते है, तो लेनदेन की संख्या बढ़ जाती है, इससे SMS चार्जेस ज्यादा देने होते है।
- अपने बैंक के ATM में न जाते हुए अन्य बैंको के ATM से पैसा विथड्रावल करने पर 20 से 25 रूपये प्रति लेनदेन पर देना पड़ता है।
- डेली इनकम कम होने पर।
- जोड़-धंधा ना होने के वजह से
TagsAEPS ReliPay RNFI Services SmartPayService Spice Money
Copy URL URL Copied
Send an email 30/03/20220 240 1 minute read
Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberShare
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print