UPI Meaning in Hindi – Full Form

UPI Meaning in Hindi – UPI ID Full Form

UPI ID का full Form होता है Unified Payment Interface (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस )। यह एक पेमेंट सिस्टम है, और यह पेमेंट सिस्टम स्मार्टफोन, मोबाइल नंबर और बैंक पर आधारित होता है। आइये देखते है UPI का Meaning हिंदी में क्या होता है?

इसका हिंदी में अर्थ –

Unified (एकीकृत) : एकीकृत का मतलब – UPI से पेमेंट करने के लिए आपको बैंक अकाउंट या एटीएम के विवरण दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है। ये सभी चीजे एक बार सिस्टम को प्रदान करके UPI ID बनाने के बाद, सिर्फ स्मार्टफोन और UPI Pin की आवश्यकता होती है।

Payment (भुगतान) : एक व्यापारी से वस्तु खरीदने पर UPI के मदद से भुगतान कर सकते है।

Interface (सूचना प्रदान करने और प्राप्‍त करने (विशेषतः स्‍क्रीन का लेआउट और मेन्‍यु) के संदर्भ में कंप्‍यूटर-प्रोग्राम और कंप्‍यूटर-यूजर के बीच संबंध; इंटरफ़ेस) : UPI के संबंध में इंटरफ़ेस का मतलब – ऐसा अंतिम बिंदु (End Point) – जहाँ एक व्यक्ति भुगतान कर सकता है और और भुगतान प्राप्त भी कर सकता है।

UPI ID बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है?

जैसे की UPI ID स्मार्टफोन, बैंक, SIM कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI एप्लीकेशन – इन  चीजों पर आधारित है, आपके पास कम से कम एक स्मार्टफोन और एक बैंक अकाउंट (मोबाइल नंबर लिंक्ड) होना अनिवार्य है। अब आप सोच रहे होंगे की UPI तो एकीकृत है फिर इतने सारे चीजों की आवश्यकता क्यों पड़ती है। आप अकाउंट नंबर भूल जायेंगे, डेबिट कार्ड साथ रखना भूल जायेंगे, लेकिन स्मार्टफोन हमेशा आपके हाथ में रहेगा और चलते फिरते भुगतान करने में आसानी होगी।

निम्लिखित कुछ चीजे है, जो एक UPI उपयोगकर्ता के पास होनी चाहिए।

स्मार्टफोन : आज के ज़माने में स्मार्टफोन एक डिजिटल पेमेंट का जरिया है। UPI का उपयोग करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।

UPI App : आपके स्मार्टफोन में न्यूनतम एक UPI एप्लीकेशन (BHIM UPI, Google Pay, PhonePay, Freecharge आदि ) होना चाहिए।

मोबाइल नंबर : आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। पहली बार UPI रजिस्ट्रेशन करने के बाद कुछ स्मार्टफोन और SIM का यूनिक डाटा NPCI के सर्वर पर स्टोर किया जाता है। स्मार्टफोन में जब तक SIM रहेगा UPI चलता रहेगा, यदि SIM बाहर निकालते है, तो UPI काम नहीं करेगा। आपका मोबाइल नंबर ही UPI को सुरक्षा प्रदान करती है।

डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) : डेबिट कार्ड की आवश्यकता पहली बार रजिस्ट्रेशन करते वक्त और UPI पिन बदलते वक्त होती है। एक बार UPI बन जाने के बाद डेबिट कार्ड विवरण दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Security to UPI

UPI को दो तरह से सुरक्षा प्रदान की जाती है।

1 . मोबाइल फ़ोन और SIM (हार्डवेयर)

२. UPI Pin (Software)

मोबाइल फ़ोन और SIM

यदि नए मोबाइल से उपयोग करना हो तो आपको फिर से डिवाइस रजिस्टर करना होगा, रजिस्ट्रेशन के लिए एक मैसेज आपके मोबाइल से भेजा जायेगा। वैसे ही, यदि आप SIM कार्ड बाहर निकाल के पेमेंट करने कोशिश करते है तो पेमेंट नहीं होगा क्योंकि NPCI के सिस्टम में स्मार्टफोन और सिमकार्ड की यूनिक डाटा होती है। UPI अप्प द्वारा SIM कार्ड की उपस्थिति जांचा जाता है, और SIM कार्ड मौजूद होने पर पेमेंट को आगे बढाती है।

UPI pin meaning in Hindi

जब आप पहली UPI ID Create करते है, तब UPI Pin बनाना होता है। यह UPI pin आपके बैंक अकाउंट को सुरक्षा प्रदान करता है। सामान्यतः यूपीआई पिन 4 या 6 डिजिट का होता है।

जब कभी आप बैलेंस इन्क्वायरी या किसी को भुगतान करते है तब यह पिन दर्ज करना होता है। यदि आप पिन भूल गए है, तो पिन रिसेट करके नया पिन बना सकते है।आशा है की इस पोस्ट के मदद से मदद मिली होगी। यदि आपके मन कोई शंका है तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते है।

Previous post

Current Account in Hindi

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.