Relipay : Aadhar Pay - Hisab Book - Digiforum Space

Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger Viber
RNFI Services (Relipay) : Aadhar Pay –
आधार पे Service एक AePS का दूसरा version है। आधार पे और AePS इन दोनों में का उपयोग करके नगद निकासी कर सकते है। Aadhar Pay उन दुकानदारों के लिए लाया गया है , जो दुकानदार अपने ग्राहकों से डिजिटल रूप में भुगतान लेना चाहते है। RNFI Services के Relipay App में आसानी से Aadhar Pay एक्टिवेट करा सकते है और आसानी से उपयोग कर सकते है।
इस पोस्ट में जानेंगे की Aadhar Pay क्या है ? और इसका उपयोग किस तरह किया जाता है? और इसके क्या फायदे है?
यह भी पढ़े : Aadhar Pay : New Update – Sep-2021
1) AePS Service क्या है ?
Aadhar Pay Service को समझने से पहले AePS के बारे में जानना जरुरी है, क्योंकि AePS Service एक आम सर्विस है और छोटे-बड़े सभी दुकानदार AePS इस्तेमाल करते है और कमीशन का लाभ उठाते है।
AePS के माध्यम से नगद निकाशी, बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट जैसे ट्रांसक्शन्स किये जाते है। AePS के प्रत्येक ट्रांसक्शन करने पर दुकानदार/मर्चेंट को कमीशन दिया जाता है।
AePS के माध्यम से 10000 रूपये प्रति ट्रांसक्शन कॅश विथड्रावल कर सकते है। और बैंक द्वारा निश्चित अधिकतम सीमा तक नगद निकाशी कर सकते है। देश में कुछ ग्रामीण बैंकों का मंथली लिमिट 40000 रूपये तक है।
2) Aadhar Pay Service क्या है ?
Aadhar Pay एक AePS का दूसरा वर्शन है। आधार पे की खाशियत यह है की, दुकानदार/व्यवसायी इसके सहायता से AEPS का लिमिट ख़त्म होने के बाद भी आधार पे के माध्यम से नगद निकाशी कर सकते है।
आधार पे सर्विस ख़ास करके मर्चेंट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस सर्विस के माध्यम से 50000 रूपये तक कॅश विथड्रावल कर सकते है। कस्टमर के खाते से 50000 रूपये नगद निकाशी करना, तभी मुमकिन होगा, जब कस्टमर का बैंक उसे 50000 विथड्रॉ करने की अनुमति देता है। बहुत कम ऐसे बैंक है तो Aadhar Pay के माध्यम से 50000 तक नगद निकासी की सिमा प्रदान करते है।
इस सर्विस का ज्यादातर उपयोग तब होता है, जब किसी कस्टमर का AePS कॅश विथड्रावल लिमिट ख़त्म हो गया हो।
ये भी पढ़े –
- How to transfer money from Amazon Pay to bank account
- Relipay – Aadhar Pay App : New Update
- Paynearby Money Transfer Commission list pdf and KYC
- Aadhar Pay Services has been Added to Spice Money
3) Aadhar Pay Registration & Activation Fees
RNFI Services का आधार पे सर्विस लेना आसान है। Registration के लिए आइडेंटिटी प्रूफ स्वरुप में पैन कार्ड अनिवार्य है और एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। साथ ही बैंक पासबुक भी वेरिफिकेशन के लिए अपलोड करना होता है।
यदि आप आधार पे आईडी लेना चाहते है, तो आप हमें मोबाइल नंबर और पैन नंबर भेजे, उसके बाद ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स Relipay App के माध्यम से अपलोड करने की आवश्यकता होगी।
TagsReliPay RNFI RNFI ServicesCopy URL URL Copied
Send an email 03/10/20220 731 2 minutes read
Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberShare
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print